Aeroplane कैसे ऊड़ाए ? जानने के लिए ये जानना जरूरी है की "हवाई जहाज कैसे उड़ता है?"तो चलिए चलते है हवाई जहाज के सफर पे आप भी जब आसमान में कोई उड़ता हुआ Aeroplane देखते हैं तो आपके मन में ये सवाल आता ही होगा कि आखिर ये हवाई जहाज बिना किसी support के आसमान में उड़ता कैसे है?और यह कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है और हवाई जहाज का रास्ता कैसे मालूम करते है? जैसे सवाल भी आपके मन में उठते होंगे.
आज के मेरे इस Article में आपको हवाई जहाज के आविष्कार से लेकर उड़ने व उड़ाने तक की सभी जानकारियां हिंदी भाषा में पढ़ पाएंगे , जिसे पढनें के बाद आपको हवाई जहाज से संबंधित सभी सवालों के (Aeroplane Kaise Udaye) का जवाब मिल जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं हवाई जहाज कैसे उड़ाए? (Aeroplane Kaise Udaye ?) के बारे में.
![]() |
Aeroplane Kaise Udaye ? हवाई जहाज कैसे ऊड़ाए ? |
Aeroplane Kaise Udaye?हवाई जहाज कैसे उड़ाए
जब भी किसी हवाई जहाज को उड़ान भरते हुए या Airport पर उतरते हुए आप देखते हैं तो सबसे पहली चीज जिसे आप महसूस कर पाते हैं वो है engines का शोर या आवाज. इन्हे Jet engines कहते है, ये धातु की लंबी tubes होती हैं जिसमे अधिक मात्रा में fuel लगातार जला करता है, इनकी आवाज बहुत अधिक होता है.
Aeroplane ऊड़ान भरने के लिए जानना होगा कि हवाई जहाज उड़ता कैसे है तो इसके लिए सबसे पहले आपको wings (पंख) और engines के कार्यों को टटोलना होगा. किसी भी Aeroplane में engines को ऐसा design किया जाता है कि वो हवाई जहाज को high speed पर आगे की ओर धकेल पाये.
हवाई जहाज में उड़ान के दौरान चार forces कार्य करते हैं
- Thrust
- Drag
- Weight
- Lift
Thrust —
जब हवाई जहाज एक स्थिर speed पर horizontally उड़ता है तब wings से उत्पन्न lift जहाज के weight को संतुलित है और thrust drag का संतुलन बनाये रहता है.
Wings से Lift कैसे पैदा करते हैं
कुछ शब्दो में कहे तो, wings खुद से टकराने वाली हवा की direction और दाब को बदल के lift पैदा करते हैं.अधिकांश Aeroplanes के wings का ऊपरी surface curved होता है, जबकि नीचली surface flat होता है, जो एक cross-sectional आकार बनाता है, जिसे airfoil कहा जाता है. इसे आप नीचे दिखाए गए चित्र की सहयोग से समझ सकते हैं.
![]() |
Aeroplane Kaise Udaye ? हवाई जहाज कैसे ऊड़ाए ? |
Pressure में बदलाव
![]() |
Aeroplane Kaise Udaye ? हवाई जहाज कैसे ऊड़ाए ? |
Airfoil सामने आने वाली हवा को अलग-अलग बांट देता है, यह ऊपर बहने वाली हवा का दबाव कम कर देता है और दोनों air streams को नीचे की ओर गति देता है. जब हवा नीचे की ओर बहती है तब जहाज ऊपर की तरफ उठता है. Airfoil आने वाली हवा का जितना ज्यादा path divert करेगा, यह उतना ही अधिक lift पैदा करेगा.
ऐसा इसलिए होता है आइए समझते हैं : जब हवा wings के curved surface से टकराती है, इसका प्राकृतिक inclination एक Straight Line में चलने का होता है, लेकिन curved surface से टकराने के बाद wings इसे अपने चारो तरफ और पीछे नीचे की तरफ धकेलते हैं. इस वजह से हवा बड़ी मात्रा में strecthed out हो जाती है ( air molecules की मूल संख्या से ज्यादा जगह घेरने के लिए force किया जाता है ) और ये इसके pressure को कम कर देता है. बिल्कल इसके विपरीत, wings के नीचे की हवा का pressure बढ़ जाता है, क्योंकि आगे बढ़ते हुए wings अपने आगे आने वाली हवा के molecules को कम जगह में पिचका देते हैं.
Wings के ऊपर और नीचे के surface पर Air के pressure का ये difference, हवा की speed में अधिक difference पैदा कर देती है. इस लिए जब हवा के दो molecules सामने से विभाजित होते हैं तब जो molecule wing के ऊपर से होकर जाता है वह tail end तक अधिक तेजी के साथ जाता है, बजाय नीचे से गुजरने वाले molecule के. इसके बाद ये दोनों molecule तीव्र गति के साथ नीचे की ओर आते हैं (क्योंकि wings पीछे की ओर झुके हुए होते हैं) और यह हवाई जहाज को दूसरे महत्वपूर्ण तरीके से lift करने में मदद करता है.
हम आपको याद दिलादे की आप पढ रहे ................
Aeroplane Kaise Udaye ? हवाई जहाज कैसे ऊड़ाए ?
Airfoil से Downwash
![]() |
Aeroplane Kaise Udaye ? हवाई जहाज कैसे ऊड़ाए ? |
अब आपके मन में भी कई सवाल उठ रहा होंगा, जैसे कि हवा सीधी wings और top पर curve से क्यों नहीं टकराती, और टकराने के बाद horizontally क्यों नहीं बहती ? यहाँ downwash क्यों होता है बजाए horizontal backwash के ?
चलिए इन सवालो के जवाब के लिए एक बार फिर से अपने pressure difference के discussion की तरफ रूख करते हैं : जहाज के wings ठीक अपने ऊपर की हवा का pressure कम कर देते हैं, जबकि जहाज के ऊपर की हवा का pressure normal रहता है, जो कि wings के ऊपर की हवा के pressure से अधिक होता है. इसलिए normal pressure वाली हवा wings के ऊपर low pressure वाली हवा को नीचे धकेलती है, जो प्रभावी रूप से हवा का wings के पीछे और नीचे की तरफ छिड़काव करती है.
दूसरे शब्दों में, wings द्वारा create किया गया pressure difference और इसके पीछे की हवा द्वारा downwash अलग-अलग चीजें नहीं हैं लेकिन सब एक ही effect के भाग हैं, जहाँ एक angled airfoil wings pressure difference पैदा करता है जो downwash बनाता है और यह lift उत्पन्न करता है.
हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया?
हवाई जहाज कितनी ऊंचाई पर उड़ता है?
हवाई जहाज 35,000 feet की ऊंचाई पर इसलिए उड़ते हैं, क्योंकि वहां हवा काफी पतली और हल्की होती है, जो कम (drag) घर्षण उत्पन्न करती है. फिर भी वहां engines के लिए पर्याप्त Oxygen मौजूद रहती है. ज्यादातर मौसम पृथ्वी के वायुमंडलीय परत में जमीन के सबसे करीब होता है, जिसे Troposphere कहते है. इस layer से ऊँचा उड़ना जहाज के मुश्किलों को कम कर देता है और हवाई जहाज को गरज और दूसरे मौसमी घटनाओं से नहीं गुजरना पड़ता. यह ऊंचाई हवाई जहाज को सभी उड़ने वाले propeller और single-engine जहाज, हेलिकॉप्टर और पक्षियों से भी ऊपर रखती है.
हवाई जहाज की चाल कितनी होती है? What is the Speed Of Aeroplane?
हवाई जहाज किस तेल से चलता है?
हवाई जहाज में तेल तथा ईंधन के तौर पर एविएशन केरोसिन (Jet A -1), या एक नैप्था-केरोसिन मिश्रण (Jet B) का प्रयोग होता है. ये देखने में ईंधन डीजल के समान ही होता है. इस ईंधन का इस्तेमाल टरबाइन इंजन या संपीड़न इग्निशन इंजन में भी होता है. बात करे बोइंग विमान की तो इसमें 4Ltr/Second ईंधन की खपत होती है और 1Km दूरी तय में करने में यह लगभग 12 लीटर ईंधन खपत करता है. बोइंग-747 बिमान में लगभग 227123.71 लीटर जेट ईंधन लिया जा सकता है, जिसका Weight करीब 181436.947 Kg होता है.
How To Find The Route Of Aeroplanes? हवाई जहाज का रास्ता कैसे मालूम होता है?
How Many Engines in Aeroplane?हवाई जहाज में कितने इंजन होते है?
![]() |
Aeroplane Kaise Udaye ? हवाई जहाज कैसे ऊड़ाए ? |
Engines की संख्या हवाई जहाज के ऊपर निर्भर करती है. बड़े हवाई जहाज जैसे Boeing b747 और Airbus a380 में 4 engines लगे होते हैं. जबकि b727,Dc10/md11, l1011 और Bea trident में 3 engines लगे होते हैं. और आजकल अधिकांश commercial jets में engines की संख्या 2 होती है. और भी कई multi engined planes हैं, जैसे कि British, Russian, Chinese, French या British इत्यादि, लेकिन इनमे अधिकांश हवाई जहाज पुराने हो चुके हैं या सेवा से बाहर निकाल दिए गए हैं.इसके बाद आते हैं turboprop और propeller engines वाले हवाई जहाज, जिनमें engines की संख्या 1 से 4 के बीच vary करती है. दो engines इस्तेमाल करने का कारण है इनकी cost. दो engines को operate करना सस्ता पड़ता है. और 2 से ज्यादा engines के इस्तेमाल के पीछे का ऐतिहासिक कारण था बड़े engines का उपलब्ध ना होना. और सुरक्षा के लिहाज से 3 या 4 में से एक engine का खोना बेहतर है, दो में से एक engine के खोने से.
भारत की पहली हवाई उड़ान
हवाई जहाज किस धातु से बनाया जाता है?Which Matter to Make Aeroplane?
एक विमान विभिन्न प्रमुख components जैसे कि fuselage,wings, undercarriage आदि के साथ बनाया जाता है. इसमें विभिन्न components को विभिन्न धातु के साथ बनाया जाता है. जो निर्भर करता है इस पर कि components का function क्या है और इसे ठीक से काम करने के लिए कौन-कौन सी विशेषता चाहिए. विमान निर्माण या हवाई जहाज के निर्माण मे उपयोग की जाने वाली धातुओं में Aluminium, Titanium और Steel शामिल हैं जिनमें से प्रत्येक के कुछ गुण होते हैं जो उन्हें इस उपयोग के लिए आदर्श बनाते हैं.
Conclusion
अगर आपके मन में इस article को लेकर किसी भी प्रकार का doubt है या आप चाहते हैं इसमें कुछ सुधार हो तो आप नीचे comment box में बेहिचक लिख सकते हैं.
यदि आपको मेरा यह लेख पसंद आया या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इस जानकारी को Social Networks जैसे कि Whatsapp, Facebook, Twitter और अन्य Social Platform पे जरुर share करें. धन्यावाद!
0 Comments
Post a Comment